By Sparsh Choudhary
JJune 16, 2023
यू.पी.एस.सी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों एस्पिरेंट्स तैयारी करते हैं। इस परीक्षा में किसी भी विषय से स्नातक और फाइनल ईयर में पढ़ रहे 21 साल से ज़्यादा के युवा आवेदन कर सकते हैं।
पर सिविल सेवा परीक्षा देने से पहले खुद का असेसमेंट करना बेहद जरूरी है। आपका ‘क्यों’ का जवाब साफ़ और मज़बूत होना चाहिए क्योंकि यह आपके सफर के उतार-चढ़ावों को सार्थक बनाता है।
यू.पी.एस.सी की तैयारी कुछ ज़रूरतें जैसे कड़ी मेहनत और धैर्य की मांग करती है। तीन स्तर की परीक्षाएं अलग-अलग किस्म की तैयारी, स्ट्रेटेजी और स्किल्स मांगती है जिसे यू.पी.एस.सी की तैयारी के दौरान विकसित और बेहतर किया जा सकता है।
सिविल सेवा परीक्षा आपके पढ़ने और समझने की इच्छा और विश्लेषण करने की क्षमता, अनुशासन और सब्र माँगता है। आज के सिविल सेवा के प्रश्नपत्रों के बदलते स्वरूपों को देखते हुए पिछले कई सालों के पेपर्स को समझना जरूरी है।
आप को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ही पता लगाना चाहिए कि आप आखिर किस चीज़ को ज़ोर देकर पढ़ सकते हैं और किस विषय या मुद्दे की बहुत अधिक गहराई या क्लैरिटी चाहिए और किसकी नहीं।
सिविल सेवा परीक्षा में नॉन स्पेशलिस्ट किस्म का ज्ञान, बेसिक कॉन्सेप्ट्स, अंग्रेजी और एक अन्य आधिकारिक भाषा का बेसिक ज्ञान और दक्षता, एक सिविल सर्वेंट के तौर पर जिस एप्टीट्यूड की जरूरत होती जांचा जाता है।
पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर