ऑफिस में ऐसा हो आपका व्यवहार, तो सब करेंगे तारीफ

Malabika Dhar

27 September, 2023

समय का पाबंद होना

वैसे तो अच्‍छी इमेज काम से ही बनती है, लेकिन कई बार समय का पाबंद होना भी आपके व्‍यक्तित्‍व पर गहरा असर डालता है। इसलिए टाइम से ऑफिस पहुंचे। खासतौर पर तब जब किसी जरूरी मीटिंग में शामिल होना हो।

ऑफिस में सीमित दायरा रखें

ऑफिस में आपका दोस्‍ताना व्यवहार या बड़ा दायरा आपको लापरवाह बना सकता है। जरूरत से ज्‍यादा लोग आपके पास भटकते रहते हैं जिससे आपका ध्‍यान काम से हट जाता है। कई बार, आप इमोशन में किसी से निजी बातें शेयर करते हैं और दूसरा आपकी निजता का सम्‍मान नहीं करता।

मोबाइल साइलेंट रखें

ऑफिस में कोशिश करें कि अपना मोबाइल साइलेंट मोड में रखें। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो उसकी रिंग वाल्‍यूम कम करके रखें। आपकी इस आदत से आपके सहकर्मियों को आपसे बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा।

क्षेत्रीय भाषा का इस्‍तेमाल न करें

कई बार देखा जाता है कि ऑफिस में एक क्षेत्र विशेष के लोग मिलने पर क्षेत्रीय भाषा का में बातचीत शुरू कर देते हैं। यह जब आदत बन जाती है तो कई बार मीटिंग में भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। यह आदत आपका क्षेत्रवाद दर्शाने लगती है।

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्‍यान

ऑफिस में आपकी डेस्‍क साफ होना भी प्रोफेशनल बिहेवियर में शामिल है। अगर आपकी डेस्‍क गंदी रहेगी तो आपके कलीग्स को काना-फूसी का मौका मिलेगा। हो सकता है कि इस कारण आपका मन भी काम में न लगे। साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर आपकी छवि भी बिगड़ सकती है।

खुद को एक्‍सप्रेस करें

ऑफिस में खुद को एक्‍सप्रेस करने के लिए आपको कम्‍युनिकेशन, कॉन्फिडेंस और आइडियाज, इन तीनों ही चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए। आपके अंदर ये तीन क्वालिटी हैं तो आप खुद को अच्‍छे से एक्‍सप्रेस कर सकते हैं।

सम्‍मानपूर्ण व्‍यवहार करें

वर्कप्‍लेस पर आपकी सफलता व्‍यवहार पर भी निर्भर करती है। कहा भी जाता है कि प्रभावशाली व्‍यवहार आपकी सफलता की कुंजी है। ऑफिस में आपको सबके साथ समान और सम्मानपूर्ण व्‍यवहार करना चाहिए।

बहानेबाज न बनें

बहाने बनाने की आदत को प्रोफेशनल लाइफ से दूर ही रखें। ऑफिस में छुट्टी या काम के मामले में बहानेबाजी करना अच्‍छा नहीं माना जाता।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका