Malabika Dhar
6th July, 2023
CUET का मतलब सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। यह लगभग 250 यूनिवर्सिटीज़ में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लेवल की प्रवेश परीक्षा है। 2021 तक परीक्षा का नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या सीयूसीईटी था, जिसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने बदल दिया है।
CUET परीक्षा को 3 अलग-अलग सेक्शन में विभाजित किया गया है: सेक्शन 1 में भाषा, सेक्शन 2 में डोमेन-स्पेसिफिक और सेक्शन 3 में जनरल एबिलिटी टेस्ट है।
लैंग्वेज सेक्शन में छात्र द्वारा चुनी गई भाषा की पूरी समझ होना और व्याकरण का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है।रीडिंग कंप्रेहेंसन स्किल्स विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए
डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट और सेलेक्टेड सब्जेक्ट और चयनित विषय के पाठ्यक्रम का पहले पूरी तरह से विश्लेषण करना होगा। तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों का रेफरेंस लें.। छात्रों को अपने स्वयं के नोट्स से अधिक से अधिक MCQ प्रश्नों का अभ्यास भी करना चाहिए।
जनरल एबिलिटी टेस्ट अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता का मापदंड है जिसमें 4 फील्ड शामिल हैं- मात्रात्मक योग्यता, तार्किक तर्क, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स।
सीयूईटी एग्जाम के पैटर्न की बात करें तो अभ्यर्थी को 2 घंटे 30 मिनट में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। आप https://cuet.samarth.ac.in पर जाकर इससे जुड़ी सारी डिटेल देखकर ऐप्लाई कर सकते हैं।