Malabika Dhar

5 October, 2023

बॉडी इमेज इशू आखिर है क्या? 

बॉडी  इमेज इशू वो प्रक्रिया है जिसमें किसी भी इंसान को खुद को लेकर दूसरों के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है।

कई बार कुछ  अपने लुक्स, हाइट, वेट, कलर को लेकर कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव हो जाते हैं।

उन्हें लगता है कि उनमें कोई बड़ी कमी है, वो सुंदर नहीं दिख रहे। ऐसा सोचकर वे परेशान रहने लगते है, लोगों से मिलने से कतराते हैं।

अपने लुक्स को लेकर एक गिल्ट में आ जाते हैं और इसका इफेक्ट उनकी मैंटल और फिजिकल हेल्थ पर पड़ना शुरू हो जाता है।

किसी को लगता है उनके चेहरे पर दाग है जिसकी वजह से वह अपना चेहरा लोगों से छिपाते हैं। किसी को लगता है उनके बाल अच्छे नहीं हैं बहुत हल्के हैं।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका