CUET के बाद हिन्दी में BA करने के टॉप 5 यूनिवर्सिटी

Malabika Dhar

21st July, 2023

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मिनिमम कट ऑफ 50 % है।  

इलाहबाद यूनिवर्सिटी

इलाहबाद यूनिवर्सिटी 603.17 से ऊपर सीयूईटी कट-ऑफ अंक वाले सभी श्रेणी (जीएम) छात्रों, 468.19+ अंकों वाले एससी छात्रों और 345.07+ अंकों वाले एसटी छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाता है।

बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (BAMU), औरंगाबाद, महाराष्ट्र में है। 

बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को NIRF रैंकिग 2022 की लिस्ट में रैंक 6 दी गई है। यहां BA और MA हिन्दी दोनों की पढ़ाई होती है। 

कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता

कलकत्ता विश्वविद्यालय एक सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय है जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ग्रेड 'ए' से मान्यता प्राप्त है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)

CUET का कुल स्कोर 800 है, और विभिन्न संस्थानों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश मानक अलग-अलग हैं। डीयू में प्रवेश के लिए उच्चतम CUET कट-ऑफ अंक अक्सर 650 से 700 के बीच होता है।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका