CUET के बाद हिन्दी में BA करने के टॉप 5 कॉलेज 

Malabika Dhar

21st July, 2023

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली 

इसे NAAC द्वारा ग्रेड 'ए' से मान्यता प्राप्त है और आर्ट्स श्रेणी में चौथा रैंकिंग है। 

सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

इलाहबाद यूनिवर्सिटी 603.17 से ऊपर सीयूईटी कट-ऑफ अंक वाले सभी श्रेणी (जीएम) छात्रों, 468.19+ अंकों वाले एससी छात्रों और 345.07+ अंकों वाले एसटी छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाता है।

मिरांडा हाउस दिल्ली 

मिरांडा हाउस भारत में दिल्ली विश्वविद्यालय में महिलाओं के लिए एक घटक कॉलेज है। 1948 में स्थापित, यह देश के शीर्ष रैंक वाले कॉलेजों में से एक है और लगातार सात वर्षों तक नंबर 1 पर रहा। इसमें BA के लिए आम तौर पर 98-100 % कट ऑफ रहता है। 

प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई 

कॉलेज को 2023 में एनआईआरएफ द्वारा तीसरा स्थान दिया गया है।

हिन्दू कॉलेज, दिल्ली 

हिंदू कॉलेज दिल्ली का BA के लिए कट ऑफ जनरल केटेगरी के लिए 98% से ज्यादा रहने की उम्मीद है। 

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका