Sparsh Choudhary
17th July, 2023
रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क और आसान है।यह सेल्फ-डिक्लेरेशन वाला एक आसान तरीका है। इसी रजिस्ट्रेशन से GSTIN भी जुड़ा हुआ है। तो सभी इन्वेस्टमेंट और टर्नओवर के डिटेल्स सरकारी डेटाबेस से स्वतः जनरेट हो जाते हैं।
उद्यम पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट- https://udyamregistration.gov.in/ पर जाएं। “वेलकम टू रेजिस्टर हियर” अनुभाग पर जाएं और जो एमएसएमई या ईएम-II के साथ पंजीकृत नहीं हैं वे “फॉर न्यू एंटरप्रेन्योर” विकल्प पर क्लिक करें।
आधार नंबर डालने के बाद आपको सालाना टर्नओवर के आधार पर सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यमों में से अपनी फर्म का प्रकार चुनना होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपसे पैन डिटेल्स डालने को कहा जायेगा।
स्टेप 4: फार्म में बैंक, उद्यम और व्यक्तिगत जानकारी दें
इसके बाद आपको एक फॉर्म खुलेगा जिसमें फील्ड नंबर 5-24 तक भरना होगा। इसमें आवेदक के व्यक्तिगत डिटेल्स के अलावा उद्यम के सन्दर्भ में जानकारियां देनी होंगी।
फॉर्म के अंत में उद्यमी के मोबाइल पर एक एक ओटीपी आएगा। कृपया उस वेरफिकेशन कोड को सबमिट करके प्रक्रिया को अब आप पूरा कीजिये।
अंत में आपको एक धन्यवाद मैसेज और रेजिस्ट्रेशन नंबर भी आएगा जिसे आपको हमेशा के लिए सुरक्षित रखना होगा।