Malabika Dhar
31 August, 2023
न्यूज कवरेज पर ध्यान दें
हमेशा ये देखने की कोशिश करें कि अगर आप एक खबर पढ़ रहे हैं तो क्या दूसरे चैनल्स ने भी उसी खबर पर कवरेज की है। इसके लिए आप google पर जा सकते हैं और खबर को खोज सकते हैं।
सरकार के पास पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) नाम का एक टूल भी है जो यूजर्स को यह पहचानने में मदद करता है कि उन्हें जो फोटो, दस्तावेज और पत्र मिले हैं, वे फर्जी हैं या नहीं।
व्हाट्सऐप मेसेजेस की जांच
सबसे पहले आप मैसेज फॉरवर्ड है या नहीं इसकी जांच करें। अगर मैसेज फॉरवर्ड है तो मैसेज के ऊपर के इसके को लेकर लेबल किया गया होगा। अगर मैसेज को काफी लोगों फॉरवर्ड किया है तो इसको लेकर भी मैसेज पर लेबल लगाया जाता है।
क्या तस्वीर को सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है
अगर आपको लगता है कि किसी तस्वीर को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है तो आप उस तस्वीर को गूगल फॉर इमेज में चेक कर सकते हैं। आप ऐसा मोबाइल में भी राइट क्लिक कर कर सकते हैं। किसी गलत तस्वीर की असलियत को आप गूगल के जरिए सामने ला सकते हैं।
फैक्ट चेकर्स को कॉन्टैक्ट करें
इन सबके बावजूद भी अगर आप सच्चाई का पता नहीं लगा पाते हैं और लगता है कि ये गलत खबर समाज पर असर डाल सकती है तो हमेशा फैक्ट चेकर्स से कॉन्टैक्ट कर इसकी जानकारी दें।