यूट्यूब से घर बैठे कैसे करें कमाई

Malabika Dhar

27 September, 2023

Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। 

एडवरटाइजमेंट से मिलेगा पैसा

पेज पर आपके वीडियो शुरू होने से पहले, चलने के दौरान, खत्म होने के बाद और उनके आस-पास दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई हो सकती है।

चैनल की मेंबरशिप

पैसे चुकाकर आपके चैनल की मेंबरशिप लेने वालों द्वारा आपको पैसा मिलता है।

मर्च शेल्फ

आपके फैन्स, वीडियो में दिखाए गए आपके ब्रैंड के प्रॉडक्ट ब्राउज कर खरीदते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स

आपका वीडियो देखने के दौरान, दर्शक सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाला मजेदार ऐनिमेशन खरीद सकते हैं। इसके अलावा, वे कमेंट वाले सेक्शन में अपनी पसंद के मुताबिक बनाई गई कमेंट भी पोस्ट कर सकते हैं। इससे भी आपको पैसे मिलते हैं।

Youtube प्रीमियम 

जब YouTube Premium के सदस्य आपका वीडियो देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाई गई फीस का कुछ हिस्सा आपको मिलता है

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका