YouTube चैनल कैसे बनाएं?

Malabika Dhar

29 September, 2023

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Gmail की एक मेल आईडी की जरूरत होगी। यहां आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में यूट्यूब ओपन करें और अपनी Gmail आईडी से लॉगइन कर लें।

आपको दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर मैन्यू ओपन करना है और Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना चैनल कस्टमाइज करना है। इसके लिए आपको Custmize Channel पर क्लिक करना है।

आपके कंप्यूटर पर नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपको यूट्यूब स्टुडियो में लेकर आएगा। यहां से आप अपने चैनल की प्रोफाइल और कवर इमेज बदल पाएंगे। इसके साथ आप अपने चैनल का नाम भी यहीं से बदल पाएंगे। इसके लिए आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना है।

फोटो बदलने के लिए आपको ब्रांडिंग ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको प्रोफाइल और कवर इमेज बदलने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आपको वीडियो वाटरमार्क भी अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

ऊपर आपको Basic Info ऑप्शन दिखाइ देगा। इसकी मदद से आप अपने चैनल का नाम और हैंडल चेंज कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन भी लिखना होगा, जिससे ऑडिएशन को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिले। इस ऑप्शन से आप अपने चैनल को दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से कनेक्ट कर पाएंगे।

सारी सेटिंग करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाएगा। अब आपको वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करनी है।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका