फ्रीलांस राइटर कैसे बनें?

By Prince Mukherjee

June  30 2022

यदि राइटिंग है आपका पैशन और आपको बिना इनवेस्ट किए घर बैठै कमाने हैं ढेर सारे पैसे, तो फ्रीलांस राइटिंग इंडस्ट्री में आपका स्वागत है। बस इसके लिए आपको चाहिए भाषा और सब्जेक्ट पर ज़ोरदार पकड़।

सबसे पहले तो ये डिसाइड कर लें कि आपको किस तरह की राइटिंग में रूचि है, आप ज़रूर देख लें कि आपका इंटरेस्ट मीडिया राइटिंग में है या अलग-अलग कंपनीज़ के लिए कंटेंट लिखने में है?

कैसे ढूंढें काम?

कैसे तलाशें फ्रीलांस में काम?

 सोशल मीडिया के ज़माने में सबसे पहले तो कोई भी मौका मत छोड़िए। फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डिन और इंस्टाग्राम में टेक्स्ट, वीडियो या अलग-अलग फॉर्मेट्स में पोस्ट कीजिए  कि आप एक फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम तलाश रहे हैं।

– न्यूज़ वेबसाइट्स – ई-कॉमर्स वेबसाइट्स – मैगज़ीन्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स – न्यूज़ पेपर्स – बॉलीवुड आदि 

कहां कहां है स्कोप?

कितनी इनकम आपकी ?

वैसे मोटे तौर पर बात करें तो आप महीने  में 200 रुपए से लेकर लाखों तक की इनकम कर सकते हैं।

– सर्टिफिकेट कोर्स इन क्रिएटिव राइटिंग। – डिप्लोमा इन जर्नलिज़्म – डिप्लोमा इन डिजिटल कंटेंट राइटिंग – बैचलर इन जर्नलिज़्म – पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज़्म – डिप्लोमा: एडवर्टाइज़िंग एंड जर्नलिज़्म

"

तो इन सभी जानकारियों के बीच एक बात का ध्यान ज़रूर रखें कि इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए या फ्रीलांस काम करने के लिए ज़रूरी है आपका कॉन्फिडेंस।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका

पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर