जानिए अग्निवीर योजना के बारे में ज़रूरी जानकारियां

By Shrsti Tiwari

Sep 28 2022

अग्निपथ सेना भर्ती 2022 को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। अग्निपथ आयु सीमा में बदलाव करते हुए अधिकतम आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया।

देशभर के वे युवा जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल है, वे सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर सैनिक पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।

कौन होंगे अग्निवीर?

क्या है अग्निपथ स्कीम?

अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से भारतीय सेनाओं को नई तकनीकों में माहिर बनाने की योजना है। इससे सरकार को सेना की औसत उम्र 32 साल से 26 साल करने में सहायता मिलेगी।

इसके लिए शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी देना ज़रूरी है। युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम काम करने का मौका मिलेगा।

भर्ती प्रक्रिया

तनख्वाह?

पहले साल युवाओं को 30 हज़ार रूपए प्रति माह मिलेंगे, जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट ली जाएगी और उसे उनके बचत खाते में जमा किया जाएगा।

अग्निपथ योजना में बेसिक पे के साथ-साथ युवाओं को उसी तरह भत्ते भी दिये जाएंगे यानि इन भत्तों में रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस प्रमुख भत्ते होंगे।

अग्निपथ भत्ता

"

कोई जवान सेवा के दौरान दिव्यांग हो जाता है, तो उसे उसकी दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका

पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर