Malabika Dhar
20 September, 2023
एक महिला कर्मचारी के साथ ऑफिस में किस तरह से पेश आना चाहिए, इसकी भी जानकारी हर मेल को-वर्कर को होनी चाहिए। चूंकि, ऑफिस में भी पुरुष और महिला दोनों एक साथ, एक टीम में रहकर काम करते हैं, इसलिए बातचीत का अंदाज, शब्दों का चयन भी सोच-समझकर ही करना चाहिए।
आप ऑफिस कैंटीन में ग्रुप में बैठे हों तो बॉय गैंग में की जाने वाली हरकतें, बातें करने से बचें। किसी महिला को लेकर बेकार कमेंट पास ना करें। फूहड़ जोक्स सुनाने से बचें। तू, तड़ाक करके बात ना करें। इससे महिला सहकर्मियों को असहज महसूस हो सकता है।
अपने काम पर फोकस करें ना कि इधर-उधर की बातें करके अपना और सामने वाले का समय बर्बाद करें। काम से संबंधित कुछ भी समझाना हो तो एक गैप बनाकर सलीके से बैठकर बात करें। हंसी-मजाक के दौरान जबरदस्ती टची होने की कोशिश ना करें।
जिस तरह आप अपने पुरुष सहकर्मी के साथ पेश आते हैं और व्यवहार करते हैं, एक महिला सहकर्मी के साथ भी वैसे ही इज्जत से पेश आएं. नॉर्मल व्यवहार करते हुए एक हेल्दी कलीग वाला रिलेशनशिप बनाए रखने की हरदम कोशिश करें।
यदि आप सीनियर हैं तो जरूरी नहीं कि हर समय चिल्लाकर, रोब दिखाकर ही बात करें या कोई भी काम करवाएं।
एक महिला को-वर्कर की तारीफ करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन तारीफ करने का अंदाज सलीके भरा हो।
यदि आप किसी महिला सहकर्मी को मुसीबत में देखते हैं या कोई पुरुष सहकर्मी उसे परेशान कर रहा हो, तो चुप ना रहें, बल्कि उसकी मदद करने की कोशिश करें।