ब्रेस्ट कैंसर के विषय में वो 5 बातें जो आपको जानना चाहिए 

Malabika Dhar

24 August, 2023

स्तन कैंसर वह कैंसर है जो स्तनों की कोशिकाओं में बनता है।

स्तन कैंसर के लक्षण और लक्षण शामिल हो सकते हैं-

-स्तन में गांठ या मोटा होना जो आसपास के शारीरिक भागों से अलग महसूस होता है -स्तन के आकार, आकार या स्वरूप में परिवर्तन -स्तन के ऊपर की त्वचा में परिवर्तन, जैसे गड्ढे पड़ना -इनवर्टेड या उलटा निपल -निपल (एरिओला) या स्तन की त्वचा के आसपास की त्वचा के रंजित क्षेत्र का छिलना, स्केलिंग, -पपड़ी या परत (चमड़े का) निकलना

महिलाओं में स्तन कैंसर के पहचाने जाने वाले कई जोखिम कारक हैं। -पारिवारिक इतिहास। - BRCA1, BRCA2 और P53 जैसे जीनों में म्यूटेशन। - लंबे समय तक अंतर्जात एस्ट्रोजेन के संपर्क में रहना। – देर से मेनपाज़। -हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी। -इनके अलावा भी स्तन कैंसर के कई कारण हो सकते हैं। 

सभी को विशेषकर महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती संकेतों और लक्षणों को जानना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि जीवित रहने की दर बढ़ सके और कैंसर से पूरी तरह से बचा जा सके।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका