By Vinay
oct 15, 2022
मैं इसम्मोहित रहा फिर तीसरे दिन ढलती दोपहरी में निकल गया और महीनों बाद अकेले चलने का सुकून आया। भारत में उदयपुर उन्हीं चुनिंदा में से एक और सबसे सुंदर शहर है।
चलते-चलते गणगौर घाट पहुंच गया, वहां से लेक पैलेस का नजारा कुछ और ही दिखता है. खैर, मैं थोड़ा पीछे आकार घाट के पास बने मंदिरों के पास बैठ गया और एक किताब में सिर डालकर बैठ गया।
एक सुबह बाहुबली पर्वत भी गये. वहां की सुबह और शान्ति दिल छू लेने वाली है, थोड़े से ट्रेक के बाद नजारा बेहद खूबसूरत है. चारों तरफ एक किस्म की हरियाली देखनें को मिलती है जो दिल को ठंडक देती है।
मानसून पैलेस से भी नज़ारा मनमोहक है। वहां से तो मानों सारा शहर बाहें बिछाए हुए दिखता है, लगता है मानों प्रकृति ने झीलों की मदद से कोई गज़ल कह दी हो।
कुछ शहर आपको अपना बनाकर छोड़ते है, उसी तरह उदयपुर ने मुझे अपना बना लिया। अरावली पर्वतों के पीछे सूरज को ढलते देखना ऐसा लगता है जैसे “पोएट्री इन मोशन” हो।
पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर