By Veerpal Singh
JNov 2 0 2020
भारत में दीपावली खुशियों का त्यौहार है। इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, उपहार तलाश करना कठिन कार्य हो गया है। इस दिवाली आप भी यह सोच रहे हैं कि अपनों को क्या उपहार दिया जाए। तो नीचे दिए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।।
मिठाई सस्ता और बाज़ार में आसानी से मिल जाने वाला गिफ्ट है। आज कल उपहार में काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट व अन्य सूखे मेवे देने का चलन भी खूब चल रहा है।
इस बात को ध्यान में रखकर आप अपने करीबी लोगों को भावों से भरे उपहार भी भेंट कर सकते हैं। जैसे- घर को सजा ने की कोई चीज़ या कार्ड, शुभकामनाओं के साथ उनके प्रति प्रकट होते आपके भाव लिखे हों।
आप अगर चाहें तो रंगीन व डिज़ाइनर दीपकों, फैंसी लाइटों के सेट उपहार में दे सकते हैं। सुंदर महकती रौशनी भी उपहार के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो घर की शोभा बढ़ाएगी।
दिवाली उन मौकों में से एक है जब हर कोई खूबसूरत वस्त्रों में चकाचौंध होता है। अपने स्टाफ के सदस्यों को एक पारंपरिक पोशाक या सहायक पोशाक जैसे- कपड़े, कुर्ता आदि के साथ उपहार दें।
लैपटॉप, फोटो फ्रेम, वॉच जैसे उपहार अपने परिवार, दोस्तों और कलीग को दिए जा सकते हैं।
पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर