By Shrsti Tiwari
Sep 26 2022
इससे आपको अपनी पसंद का विषय चुनने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ आप जान पाएंगे कि आप किन विषयों का चुन कर सकते हैं साथ ही आर्ट्स पढ़नें वाले छात्रों के लिए ये जानना और भी ज़्यादा ज़रूरी है।
ह्यूमैनिटीज जिसे हमने कभी नहीं देखा, ऐसी जगहें जहां हम कभी नहीं गए, ऐसी कहानियां जो हमने कभी नहीं सुनीं और जिन विचारों पर हमने कभी आश्चर्य नहीं किया उनपर बात करना इसके अंतर्गत आता है।
इसमें आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय परिस्थितियों में मानवीय पहलुओं, आचरण और अंतःसंबंध का विश्लेषण शामिल है।
स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों स्तरों पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान में कोर्स कर सकते हैं।
– संचार कौशल – कौशल प्रस्तुति – अनुसंधान कौशल – विश्लेषणात्मक कौशल – योग्यता कौशल – संगठन कौशल
बैचलर ऑफ आर्ट्स में कई तरह की फील्ड होतीं हैं, साथ ही इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होते हैं।
पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर