By Prince Mukherjee
Sep 28 2022
ध्यान रहे कि आपको कुछ भी कंटेंट क्रिएट नहीं करना है। आपका कंटेंट इतना पावरफुल हो कि आने वाले दिनों में लोग उसे रिसर्च मटेरियल के तौर पर प्रयोग करें।
इससे फायदा यह होगा कि आर्टिकल लिखते वक्त आपको पता होगा किस पॉइंट के बाद आपको किस चीज़ पर बात करनी है और ये बेहद ज़रूरी है।
आर्टिकल लिखते समय मल्टी टास्किंग यानि कि एक साथ बहुत सारा काम ना करें। जब तक राइटिंग कंप्लीट ना हो जाए कुछ और ना करें।
आप जितना ज़्यादा अपनी राइटिंग को सिंपल रखिएगा पाठक उतना ही अधिक आपसे जुड़ेंगे। इसलिए सिंपल रखिए ताकि आपका आर्टिकल सब्जेक्ट मैटर पर लोगों के सवालों को हल करे।
आप एक अच्छे राइटर तभी हैं जब आप एक अच्छे एडिटर हैं। यदि लगे कि इस लाइन को हटा देने या छोटा कर देने से कोई दिक्कत नहीं है, तो बेझिझक फैसला लें।
डेडलाइन बहुत ज़रूरी चीज़ है इसलिए राइटिंग के दौरान खर्च होने वाले आपके समय को लेकर भी आप उतने ही फिक्रमंद रहें और टाइमिंग सेट करना ना भूलें।
पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर