By Shrsti Tiwari
Aug 05 2022
स्कूल खत्म कर रहे लगभग सभी स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल होता है। आजकल बच्चे पहले ही तय कर लेते हैं कि आखिर उन्हे लेना क्या है लेकिन फिर भी वो एक बार एडमीशन से पहले इसमे फंसते ही हैं की आखिर क्या करें?
10+2 स्तर के बाद इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसी पेशेवर विकल्प चुन सकते हैं, जो बचपन से ही स्टूडेंट्स को आकर्षित करते हैं।
कला या मानविकी का अध्ययन एक स्टूडेंट को विश्लेषण और अभिव्यक्ति की शक्तियों को विकसित करने में मदद करता है।
साइंस में दो अलग-अलग फील्ड होती हैं, इंजीनियरिंग और मेडिकल! और इन दोनों ही फील्ड में करियर के ढेरों विकल्प आपको मिल जाएंगे।
अगर आपने आर्ट्स चुना है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आगे चलकर आप किसी टेक्नीकल कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते, अंडरग्रेजुएट लेवल पर आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कई टेक्नीकल कोर्सेज भी उपलब्ध हैं,
रसाय।न विज्ञान, गणित, भौतिकी और जीव विज्ञान जैसे विषयों का अध्ययन शामिल है . आर्ट्स में भूगोल, दर्शनशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों का अध्ययन शामिल है।।
पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर