इन 5 तरीकों से बचाई जा सकती है गौरैया की जान

By Prince Mukherjee

Sep 14 2022

एक रिपोर्ट के अनुसार, गौरैया की संख्या में 60-80% की कमी आई है लेकिन क्या आपको मालूम है कि यदि हमने थोड़ी सी कोशिश शुरू कर दी तो इस लुप्त होती प्रजाति को बचाया जा सकता है।

बिल्डर्स की बड़ी अहम भूमिका हो सकती है। बिल्डर्स को चाहिए कि जब वे अपनी प्रोजेक्ट डिज़ाइन करें तब उनमें ग्रीन एरिया छोड़ें जहां पर बड़े आराम से गौरैया रह सकें।

बिल्डर्स क्या करें?

घरों में हम क्या करें?

अपने घर की छत पर या किसी ऐसी जगह पर जहां पक्षियों के आने की संभावना होती है, वहां मिट्टी के बर्तन में पानी और गौरैया के लिए दाना रखें।

ध्यान रहे कि अगर हमारी खुशी से किसी को नुकसान पहुंच रहा है तो हम वो काम कतई ना करें। पतंग की डोर की ज़द में आने से पक्षियों की मौत होती है, जिनमें गौरैया भी होते हैं। 

पतंगों से इन्हें बचाएं

नीति निर्माता ध्यान दें

‘स्वच्छ भारत अभियान’ के संदर्भ में जब सरकार जागरुकता अभियान पर करोड़ों खर्च कर देती हैं तो गौरैया के संरक्षण पर भी कुछ तो ज़िम्मेदारी सरकार की भी बनती है।

पेड़ों पर गौरैये के घोंसलों को तबाह ना करें। उन्हें भी जीने का उतना ही हक है जितना आपको और हमको है। रेडिमेड घोसले बनाकर पेड़ों पर लगाइए।

पेड़ों को ना काटें

"

एक वक्त था जब गौरेया का हर घर में बसेरा हुआ करता था मगर आज पक्षियों की इस प्रजाति पर काफी संकट है।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका

पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर