7 सेक्शुअल हेल्थ की समस्या जिसके बारे में पुरुषों को जानना चाहिए

Malabika Dhar

3 October, 2023

बात जब सेक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में हो तो पुरुष अक्सर इससे बचते हैं. डॉक्टर को अपनी परेशानी बताने से कतराते हैं. लेकिन डॉक्टर हमेशा सेक्सुअल हेल्थ को गंभीरता से लेने की सलाह देते हैं

पुरुष बांझपन

पुरुष साथी में समस्याओं के कारण गर्भधारण करने में असमर्थता, विशेषकर शुक्राणुओं से संबंधित

इरेक्टाइल डिसफंक्शन या नपुंसकता

यौन संबंध बनाते समय इरेक्शन न होने की वजह से पेनिट्रेशन में दिक्कत आने की समस्या को इरेक्टाइल डिसफंक्शन कहते हैं। इरेक्टाइल डिसफंक्शन को स्तंभन दोष या नपुंसकता भी कहते हैं।

शीघ्रपतन

यदि सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद आपका शीघ्रपतन हो हो रहा है तो आप प्रीमैच्योर एजकुलेशन से पीड़ित हो सकते हैं. ये समस्या अक्सर कम उम्र के नौजवानों में देखी जा सकती है.  हालांकि ये दिक्कत किसी भी उम्र के इंसान के साथ हो सकती है.

कम टेस्टोस्टेरोन (पुरुष हार्मोन का स्तर कम होना)

टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने से इरेक्शन (Erection) में प्रॉब्लम होती है। सेक्स की इच्छा कम होने की वजह से लिंग में तनाव कम हो जाता है और बड़ी मुश्किल के बाद इरेक्शन में आता है।

पेशाब संबंधी समस्या और प्रोस्टेट का बढ़ना

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका