Malabika Dhar
22 August, 2023
मुख्य रूप से इसमें एचआईवी/एड्स, सिफलिस, माइकोप्लैज़्मा जेनिटेलियम, गनोरिया, शेंक्रोइड, कौंडिलोमा, ट्राइकोमोनीअसिस, ह्यूमन पेपिलोमा वायरस संक्रमण, हर्पीस जेनिटालिस, हेपेटाइटिस, प्यूबिक लाइस, आदि शामिल हैं।
असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण स्त्री और पुरुषों में होनेवाले यौन रोग सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI)या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) होते हैं। ये यौन रोग कई प्रकार के होते हैं। मुख्य रूप से इसमें एचआईवी/एड्स, सिफलिस, माइकोप्लैज़्मा जेनिटेलियम, गनोरिया, शेंक्रोइड, कौंडिलोमा, ट्राइकोमोनीअसिस, ह्यूमन पेपिलोमा वायरस संक्रमण, हर्पीस जेनिटालिस, हेपेटाइटिस, प्यूबिक लाइस, आदि शामिल हैं।
भारत में लगभग 6% वयस्क आबादी, यानी लगभग 30 मिलियन लोग हर साल यौन संचारित रोगों (sexually transmitted diseases) से संक्रमित होते हैं।
असुरक्षित तरीके से सेक्स करना, एक से ज्यादा पार्टनर्स के साथ सेक्स करना, खुद को कोई सेक्सुअली इंफेक्शन होने पर दूसरे पार्टनर के साथ असुरक्षित सेक्स करने से यौन संबंधित बीमारियों के होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए हमेशा सुरक्षित सेक्स करना चाहिए और अगर ऐसा लगे कि आप रोग ग्रसित हैं, तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए।