Malabika Dhar
15 August, 2023
पीसीओडी का क्या मतलब होता है?
पीसीओडी फुल फॉर्म ‘पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज’ होता है जिसे आम बोलचाल की भाषा में पीसीओडी कहते हैं। यह महिलाओं को प्रभावित करने वाली एक कॉमन समस्या है जो मुख्य रूप से हार्मोन में असंतुलन के कारण होती है। पीसीओडी से पीड़ित महिला के शरीर में पुरुष हार्मोन यानी एण्ड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है एवं अंडाशय पर सिस्ट बनने लगते हैं। पीसीओडी में प्रेगनेंसी किसी महिला के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
पीसीओडी के लक्षण
पीसीओडी के लक्षणों में – पीरियड्स अनियमित होना – शरीर पर एक्स्ट्रा बाल आना – बाल झड़ना – श्रोणि में दर्द होना – वजन बढ़ना – मुहांसे आना – बांझपन की शिकायत होना – नींद नहीं आना – थकान महसूस करना – सिर में दर्द होना – मूड में अचानक बदलाव आना जैसे कई परेशानी हो सकती है।
पीरियड्स क्यों नहीं होते
अनियमित या लंबे समय तक दर्द के साथ पीरियड्स का रहना PCOS का सबसे आम संकेत है. जैसे, साल में 9 पीरियड्स से कम होना, दो पीरियड्स के बीच में 35 दिनों से .से ज्यादा का अंतराल और असामान्य रूप से बहुत ज्यादा पीरियड होना।
पीसीओडी से पीड़ित महिला के शरीर में हार्मोनल असंतुलन होता है जिसके कारण उसके पीरियड्स में अनियमितता आती है। नतीजतन, पीरियड्स पहले आ जाते हैं, या देर से आते हैं या कई बार नहीं भी आते हैं। ऐसे में विशेषज्ञ से तुरंत परामर्श करना चाहिए।