BA के लिए टॉप संस्थानों में पिछले साल की CUET कट-ऑफ

Malabika Dhar

4 August, 2023

CUET का मतलब कॉमन यूनिवर्सिटीज़ एंट्रेंस टेस्ट है और इसे विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शुरू किया गया है। एनटीए सभी केंद्रीय, राज्य और अन्य विश्वविद्यालयों के लिए सीयूईटी आयोजित करता है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बीए के लिए कट ऑफ 147 था। 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)

बीबीएयू

बीए प्रोग्राम के लिए बीबीएयू की कट-ऑफ 18.9 थी। यहां विविध पाठ्यक्रम, उद्योग अनुभव और जीवंत परिसर जीवन का मिलेगा। 

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में बीए प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ 450 और उससे अधिक थी। यहाँ आपको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान के अवसर और समग्र शिक्षण वातावरण मिलेगा। 

कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय

कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय का बीए प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ 211-214 के बीच था। एक बहु-विषयक पाठ्यक्रम, अत्याधुनिक सुविधाओं और एक सहायक शैक्षणिक समुदाय का आनंद लें।

आप बीएचयू, बीबीएयू, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय और कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय में से जो भी कॉलेज चुने, वो आपकी रुचियों और शैक्षणिक लक्ष्यों से मेल खाए, यह सुनिश्चित कीजिए। 

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका