Malabika Dhar
27th July, 2023
शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 में समग्र श्रेणी में जेएनयू को 10वां स्थान दिया गया है, जबकि समग्र श्रेणी में डीयू को 22वां स्थान दिया गया है। दोनों विश्वविद्यालय यूजी और पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, हालांकि, जेएनयू अपनी स्नातकोत्तर डिग्री के लिए अधिक लोकप्रिय है, जबकि डीयू अपने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अधिक लोकप्रिय है।
आर्थिक दृष्टि से भी जेएनयू एक बेहतर विकल्प है। कोर्स की फीस और हॉस्टल फीस डीयू की तुलना में कम है।
दिल्ली विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय प्रणालियों में से एक है, जिसके परिसरों और संबद्ध कॉलेजों में 400,000 से अधिक छात्र हैं।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित एक सार्वजनिक प्रमुख शोध विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान और अनुप्रयुक्त विज्ञान पर अग्रणी संकायों और अनुसंधान पर जोर देने के लिए जाना जाता है।
प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान उच्चतम सीटीसी 37.8 एलपीए थी, जबकि औसत सीटीसी 7.5 एलपीए थी। एनआईआरएफ 2021 के अनुसार, जेएनयू का औसत पैकेज 6-8 एलपीए तक है।
हालांकि डीयू और जेएनयू दोनों में एडमिशन काफी मुश्किल है, पर डीयू और जेएनयू दोनों ही बेहतरीन कॉलेज हैं। वह कॉलेज चुनें जो आपके लक्ष्यों के अनुरूप हो।