Malabika Dhar
12th July, 2023
BITSAT का मतलब बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट है। BITSAT पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बिट्स पिलानी के परिसरों के एकीकृत प्रथम डिग्री कार्यक्रमों में स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए एक कंप्यूटर-आधारित ऑनलाइन परीक्षा है।
BITSAT हर साल BITS पिलानी द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके द्वारा योग्य उम्मीदवारों को BITS पिलानी के B.E., B.Pharm और M.Sc में प्रवेश दिया जाता है।
BITSAT 2023 परीक्षा शैक्षणिक सत्र में प्रवेश से पहले दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार पहले सत्र की परीक्षा देने के बाद दूसरे सत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने सत्र 1 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे भी सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से दोनों सत्रों में परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि यदि कोई उम्मीदवार दोनों सत्रों में उपस्थित होता है, तो दोनों में से जो अधिक अंक होगा उस पर विचार किया जाएगा।
BITSAT परीक्षा के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या उसके समकक्ष पास होना चाहिए। 12वीं कक्षा में उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, साइंस और इंग्लिश जैसे विषय पढ़े होने चाहिए।
कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा में 75% अंक प्राप्त किए हों। जो उम्मीदवार बी फार्मा में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्होंने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी जैसे विषय पढ़े होने चाहिए। बी फार्मा के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में 75% अंक हासिल किए हों।