Site icon Youth Ki Awaaz

कौन हैं बॉलीवुड के भरत कुमार, जिनके देहात से पूरा देश नम हो गया

बॉलीवुड में 90 के दशक में एक से बढ़कर एक दिग्गज सितारे हुआ करते थे  . जिन्होंने  ने इंड्रस्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी , लेकिन वक्त किसी के लिए कहा रुकता हैं  और वो धीरे – धीरे करके  जिंदगी से अलविदा कह कर चले गए  , लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार हैं जिनकी दमदार एक्टिंग लोग आज तक याद करते और देखते  रहते हैं .आज हम आपको  मनोज कुमार के कुछ कारनामों के  बारे में बताने जा रहे हैं . जिसे देश – विदेश में  खूब तारीफ मिली  थी .

मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1961 में आई फिल्म कांच की गुड़िया से की थी और उन्होंने फिल्म में लीड रोल निभाया था और उन्हें  दर्शकों की तरफ से भी अच्छा खासा रिसपोस मिला था . उनके करियर ने  इस फिल्म की वजह से रफ्तार पकड़ ली थी और वो एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देने लग गए थे . उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन करके भी लोगों का खूब मनोरंजन किया था आपको बता दें 1961 की हरियाणा और रास्ता का निर्देशन मनोज कुमार ने  किया था और विजय भट्ट ने फिल्म की निर्माण  की जिम्मेदारी ली थी . मनोज कुमार ने 40 साल के करियर में हर किरदार को गहराई से समझकर निभाने की कोशिश की थी और लोगों को उनके हर एक किरदार से एक जुड़ाव हो जाता था .

मनोज कुमार को भारत कुमार भी कहा जाता हैं  क्योंकि  उनके देशभक्ति वाली फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था आपको बता दे है प्रीत जहाँ की रीत सदा  और मेरे देश की धरती सोना उगले को भी लोगों से  जमकर तारीफ मिली थी और यहां स्कूलों के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी उसी पर नृत्य प्रदर्शन किया जाता था.  . इन गानों को  सुनते ही लोगों के मन में देशभक्ति की भाव जागने लग जाता था  और हर कोई देशभक्ति के रंग में झूमने लग जाता था . मनोज कुमार एक बेहतरीन एक्टर के साथ एक सच्चे देशभक्त भी थे . उनका व्यवहार लोगों के प्रति काफी संवेदनशील रहा था

इंड्रस्टी में  उनका कोई गॉडफादर नहीं था उन्होंने अपनी मेहनत और किस्मत से अपना करियर बनाया था .कई बार वो लड़खड़ाए भी लेकिन वो भारत के एक अनमोल रत्न थे जिस पर हर हिंदुस्तानी को गर्व था और मनोज कुमार के काम को  देश विदेश में  खूब सराया जाता था . अब उनका 87 की उम्र में देहांत हो गया हैं  . सूत्रों के मुताबिक उनकी सेहत काफी वक्त से खराब चल रही थी इसी को देखते हुए उन्होंने   4 अप्रैल की सुबह 3: 30 लोगों को अलविदा कह दिया था . फिल्म इंड्रस्टी में महान  एक्टर से लेकर गायक उनके जाने पर दुख मना रहा हैं .उनके गाने आज भी  लोगों के जेहन में जोश भर देते हैं

Exit mobile version