Site icon Youth Ki Awaaz

हमे पेड़ क्यों लगाना चाहिए एक बार ज़रूर पढ़ें

हमे पेड क्यों लगाना चाहिए एक बार ज़रूर पढ़े.

एक पेड़ सिर्फ़ एक पेड़ ही नहीं होता है. एक पेड़ हज़ारो जीव जन्तुओं का घर होता है उनका आशियाना होता है. अगर आप एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा कर रहें हो तो यक़ीन कीजिए आप हजारो जीवों का कई वर्षों के लिए उनका घर बना रहे हो उनके भोजन का प्रबंध कर रहे हो. हमने भयानक गर्मी में पेड़ो को राहगीरों समेत कई जंतुओं के लिये आश्रय स्थल बनते देखा है . गर्मियों में इंसानों सहित जानवरो के एसी का कार्य करते इन पेड़ो को देखा है. आप एक पेड़ लगा रहे हो मतलब आप एक ऑक्सीजन की फैक्ट्री लगा रहे हो और यक़ीन मानिए ऑक्सीजन फैक्ट्री लगाने में लाखों का खर्च आता है वो क़ीमत आप सिर्फ़ एक पेड़ अदा कर रहे हो . यह वही ऑक्सीजन हे जिसे प्राण वायु कहा जाता है जिससे मनुष्य समेत समय जीव जंतु जिंदा है. इतना महान काम आप वृक्षारोपण के माध्यम से करने जा रहे है. सिर्फ़ इतना ही नहीं एक पेड़ सिर्फ़ ऑक्सीजन पैदा ही नहीं करता है बल्कि कार्बन डाई ऑक्साइड सहित अन्य वायु प्रदूषण को कम करने कार्य करता है. हमने इस बार तापमान 50 डिग्री से अधिक का भयावह गर्मी को देखा है जिसके कारण कई लोगो की जान चली गई . इस बढ़ते तापमान का कारण ग्लोबल वार्मिंग है . पेड़ पौधे इस तापमान को कम करने का कार्य करते है, हमने कई अखबारों के माध्यम से देखा है कि जहां पेड़ घने है वहाँ कम तापमान को देखा हे. सिर्फ़ इतना ही नहीं पेड़ पौधे पानी को रीसाइक्लिंग करने का कार्य भी करते है. जिन क्षेत्रों में पेड़ पौधे कम होते है वहाँ वर्षा बिलकुल कम होती है. पेड़ पौधे सिर्फ़ हमारे लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक जीव जंतु के लिए कल्याणकारी है. हमे पेड़ पौधे से कपड़े, कागज, भोजन , लकड़ियाँ , ऑक्सीजन , पानी , शुद्ध वायु लगभग हमारे जरूरत की हर सामग्री पेड़ पौधों से मिलती है. तो आइये हमारे जीवन के नेक कार्यों की लिस्ट में एक और कार्य जोड़ते है.अपना ज़रूरी कर्तव्य पूरा करते है. हमारा दायित्व बनता है कि हम हर वर्ष कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाये . 

एक पेड़ हमारे लिए ,हमारी मां के नाम , गाँव के नाम देश के नाम .

टेकाराम देसूरी

Exit mobile version