Site icon Youth Ki Awaaz

बागपत के ग्रामीण युवा अमन कुमार देंगे समावेशी नीति निर्माण में योगदान

बागपत। संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों पर कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को यूनेस्को के इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब (आईपीएल) नेटवर्क की सदस्यता मिली है। यूनेस्को इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब का उद्देश्य दुनियाभर में समावेशी विकास यानि सभी वर्गों के विकास को बढ़ावा देना है जिसके लिए विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों से राय लेकर समावेशी विकास केंद्रित पॉलिसी निर्माण हेतु कार्य किया जाता है। वर्तमान में यूनेस्को आईपीएल नेटवर्क में दुनियाभर से 2220 विशेषज्ञ जुड़े है।

उल्लेखनीय है कि अमन कुमार द्वारा प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 संचालित कर शैक्षिक अवसरों को समान रूप से प्रदान करने के साथ साथ शिक्षा व कौशल के लिये युवाओं को सशक्त किया जा रहा है। युवा अमन कुमार ने बताया कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की समावेशी विकास रिपोर्ट 2018 में भारत को 62वां स्थान मिला था, वहीं जनभागीदारी और अंत्योदय सिद्धांत के साथ क्रियान्वित हो रहे विकास कार्यक्रमों से भारत की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है।

Exit mobile version