Site icon Youth Ki Awaaz

JIWAN MERE

तुम कब आओगे मेरे जीवन, कि ये दिल तुम बिन सुना है। तुम कब आओगे मेरे हमदम, कि ये जग सुना है। सूना कमरा, सूना आँगन, सूना बिस्तार और इस घर का कोना कोना है। सुनी अँखिया, सुना मन, सुना दिल का कोना कोना है।

तुम जब मिले तो सब मिले, अब कोई नहीं इस बात का रोना है, तुम कब आओगे मेरे जीवन, ये दिल तुम बिन सुना सुना है।

जज्बात सारे रुक से गए हैं, दिल की धड़कन अब ठहर गई, तेरे दर्शन को मेरे जीवन ये अखियां अब तो तरस गईं

जंगल ये लगता है सब कुछ, झंझट सा सब ये लगता है, बिन तेरे मेर ओ जीवन सब उल्टा दिखता है।

तेरी प्यारी 2 बाते सुनाने को मन हरदम ही तरसता है

कब आओगे मेरे जीवन तुम बिन जीवन सूना सूना लगता है।

दुनिया के सारे रंग मुझे अब ठीक 2 लगते हैं। बिन तेरे मुझको ये जीवन सब नागिन बनके दशते हैं।

कहने को सब कुछ पास मेरे, पर तुम बिन तो अधूरा हूं, ये मेरे प्यारे जीवन तुम बिन में कब पूरा हूं। तेरी वो सोख अदाये सब अब पास मेरे रह जाती है। तेरे वो सपने सब अपने रास्ते मुझको ले जाते हैं, तेरे सारे जज्बातों की यादों की सैर करते हैं।

इस जीवन का ये अब सपना है तेरी बाहों में झूलूं मैं, तेरी यादों के साये में थोड़ा सा और भी जी लूं मैं। रहना बनके मेरे ही तुम तेरी सांसों को छूलू मैं। ये काश मेरे जीवन जब तुम सच में मेरे हो जाओगे। तुमपे सब वारु प्यार करु, जब

मेरा जीवन तेरा जीवन 1 जीवन ही बन जाये तो!

गलियाँ सब अपनी हो जाएँ, रास्ते भी अपने ही होंगे, तुम होगे तो मैं होऊँगा, रंगत होगी सपने होंगे।

हर मंजर चौक चौबारे पे मैं नाम तेरा लिखूंगा। मेरे जीवन जब तुम मेरे जीवन में आओगे। धरती अम्बर नदिया पर्वत, सब देखो आज पुकार रहे, मेरे बन जाओ बस मेरे इस दिल की यही गुहार है।

जंगल, मंदिर, खेत सभी खलिहान सभी, क्या गांव नगर, क्या हट डगर, मेरे दिल के जज्बातो को तुम तक तो पौंचते हैं, दिल मन सांसे धड़कन सब तुम तक आते-जाते हैं।

सब जान समझ में आता हूं येसा लगता है मुझको पर अंजान बहुत हो जाता हूं जब तुमको ढूंढने जाता हूं, कैसे पाऊं तुमको मैं कब आओगे जीवन मेरे, घर भर जाएगा खुशियों से जब तुमको ढूंढे जीवन मेरे। बाहों में भर लूंगा तुमको मैं साइन से लगा लूंगा क्या मैं, अपने होठों की प्यास कभी किसे भी बुझा लूंगा तब में।

जन्नत होगी दुनिया 10 गुना होगी खुशियां मेरी, सपने सब रंग बिरंगे होंगे, तुम आओगे जब जीवन मेरे क्या मेरे तब कहोगे।

दुनिया के सारे रंग मुझे अब ठीक 2 लगते हैं। बिन तेरे मुझ पे ये जीवन सब नागिन बनके दश्ते हैं। कहने को सब कुछ पास मेरे, पर तुम मैं तो अधूरा हूं ये मेरे प्यारे जीवन तुम मैं कब पूरा हूं। तेरी वो कुछ अदाये सब अब पास मेरे रह जाती है। तेरे वो सपने सब अपने रास्ते मुझको ले जाते हैं, तेरे सारे जज्बातों की यादों की सैर करते हैं।

इस जीवन का ये अब सपना ही तेरी बाहों में झूलूं मैं, तेरी यादों के साये में थोड़ा सा और जी लूं मैं। रहना बनके मेरे ही तुम तेरी सांसों को छूलू मैं। काश मेरे जीवन जब सच में मेरे हो जाओगे। तुमपे सब वारु प्यार करु, जब

मेरा जीवन तेरा जीवन 1 जीवन ही बन जाये तो!हर पल खुशियां हो तेरे, मेरा जीवन भी बन जाएं, मैं साथ रहू हर पल तेरे ए बन्धन ऐसे बन जाएं,

तुम साथ रहो बस साथ मेरे ऐसे ही जीवन कट जाए,हर पल तुम मेरी सांस बनो,

Exit mobile version