Site icon Youth Ki Awaaz

हम बिहार हैं

हम बिहार हैं

बुध्द को जहां मिला ज्ञान
महावीर का जहां बढ़ा मान
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
जो चन्द्रगुप्त और अशोक की धरती है
जहां दादी-नानी आज भी छठ करती है
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
विश्व को नालन्दा दिया
विक्रमशिला से ज्ञान लिया
मगध तो हमारी आन है
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
मिथिला की तो क्या ही कहने
माता सीता का यह जन्म स्थान है
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
लिट्टी चोखा हमारा प्यार है
बौआ कहना यहां दुलार है
और ठेकुआ पर तो यहां हर कोई निसार है
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
दशरथ मांझी पर हमें नाज़ है
मुजफ्फरपुर की लीची का पूरे दुनिया पर राज है
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
पटना का महावीर मंदिर हो या हो गंगा घाट
राजगीर के ग्लास ब्रिज की है अपनी ही बात
कैमूर का हो तेलहर कुंड 
या मुंडेश्वरी मंदिर हो माता का
कुमार,‌अशोक धाम सब है यहां
अजगैबीनाथ, गरीबनाथ, बूढ़ानाथ
सब यही है बाबा का
और पूर्णिया के पूरण देवी की है अपनी ही बात
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
मीठी यहां की बोली है
मीठा है सिलाव का खाजा 
हम ऐसी धरती पर जन्में है
जो था कभी पूरे भारत का राजा
बिहार हमारी जान है
हम ऐसी धरती की शान है
हम बिहार हैं
हम बिहार हैं

#bihardiwas

Exit mobile version