“इस्राइल- गाज़ा युध्य”
“इस्राइल- गाज़ा युध्य”
डॉ लक्ष्मण झा परिमल
==================
सुरक्षा जिसके जिम्मे है सुरक्षा देर से करते
कडोरों मर गए बच्चे तभी ये बात ही करते
जो बचकर रह गए लोगों उसे बचना नहीं कहते
किसी ने अंग को खोया उसे जीना नहीं कहते
नगर बर्बाद की उसने नहीं अस्पताल को छोड़ा
मरीजों को नहीं राहत सभी के स्वप्न को तोड़ा
बिलखते नारियों का हाल किसी ने भी नहीं सोचा
कई के अस्मिताओं को सरे बाज़ार में बेचा
पलायन कर के भी जाएँ नहीं सूझे कोई रास्ता
सभी ने बंद कर दी है किसी से है नहीं बास्ता
सभी यह जानते हैं कि विनाशक युध्य होता है
तबाही शोर करती है विध्वंशक रूप लेता है
समय से पहले ही इसका सदा समाधान हो जाए
रहें हम प्यार से हरदम सदा उत्थान हो जाए !!
===================
डॉ लक्ष्मण झा परिमल
साउंड हैल्थ क्लीनिक
एस 0 पी 0 कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
भारत
27.03.2024