Site icon Youth Ki Awaaz

“सांकेतिक फोटो कमेंट “

“सांकेतिक फोटो कमेंट “

डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल “

=============

गूगल हमारे द्रोणाचार्य बन गए हैं ! उनके आशीषों ने हमें विभिन्य अस्त्रों से सुसज्जित किया है ! हमारे गाँडीव में तरह -तरह बाण दिये गए हैं ! सांकेतिक फोटो कमेंट भी हमारे अस्त्र -शस्त्र हैं ! यथोचित अवसर पर इसका प्रयोग होना चाहिए ! हम आवाध गति से मित्रता को गले लगा रहे हैं ! हम सभी से देहा-देही मिल नहीं पाते हैं ! हमारी प्रतिभा ,हमारा शिष्टाचार ,हमारी शालीनता और हमारा व्यक्तित्व कुछ लिखने ,लिखित कमेंट ,टिप्पणी और समालोचना से ही पता लग सकता है ! आज हमारे साथ जुड़े और कभी अंगूठा ,कभी प्रणाम का फोटो ,कभी फूलों का गुलदस्ता ,कभी ताली बजाते हुये तस्वीर इत्यादि भेजकर आप सिर्फ छद्म युद्ध ही लड़ना जानते हैं ! हम ही नहीं सबलोग आपकी प्रतिभा आपके मल्ययुद्ध को देखकर ही निर्णय कर पाएंगे कि हम धनुर्धर हैं या बहुरूपिया ? इस रंगमंच में अपनी कला को दिखलाके आपको ऑल राउंडर बनना है ! फोटो कमेंट से आप फ़ेस बूक पे छाए रह सकते हैं पर अपने लोगों के दिल पर नहीं !

=================

डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल “

साउंड हैल्थ क्लीनि

एस 0 पी 0 कॉलेज रोड

दुमका

Exit mobile version