Site icon Youth Ki Awaaz

बॉलीवुड सितारे जिन्होंने लड़ी कैंसर से जंग, कुछ हार गए कुछ जीत गए

पिछले दिनो पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी ख़बर फैलाई। हालंकि बाद में वे सफाई देती पाईं गईं कि उन्होंने ऐसा कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए किया। हम आपको बताते हैं बॉलीबुड सितारों की असल कहानियां। कहानियां कैंसर से लड़ाई की, जिन्हें लड़ते-लड़ते कुछ हार गए तो कुछ जीत गए।

हारने वाले दुनिया को अलविदा कह गए और अपने पीछे छोड़ गए यादें, प्यार और अच्छा सिनेमा। जीतने वाले दे रहे सीख, सबक और जिंदगी जीने की हिम्मत।
बॉलीवुड सितारे जो कैंसर की जंग हार गए 
विनोद खन्ना की मौत ब्लैडर कैंसर से हुई। राजेश खन्ना भी कैंसर से जंग हार गए। इरफान खान की मौत ट्यूमर सर्जरी के दौरान कोलन इन्फेक्शन से हो गई। 1981 में नरगिस दत्त पैंक्रियाटिक कैंसर से जंग हार गईं. 2020 में ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से लड़ते लड़ते हार गए।
बॉलीवुड सितारे जो कैंसर की जंग जीत गए 
संजय दत्त ने लंग कैंसर से जंग जीत ली. किरण खेर ने मल्टीपल कैंसर को हरा दिया। अनुराग बसु ने भी ल्यूकेमिया को हराकर नई शुरूआत की। सोनाली बेंद्रे ने मेटास्टेटिक कैंसर को हराया। मनीषा कोइराला ने ओवेरियन कैंसर को मात दी।
Exit mobile version