Site icon Youth Ki Awaaz

शांति के टापू मध्य प्रदेश को किसने बनाया माफिया प्रदेश?

मध्य प्रदेश में रेत माफिया इतने दबंग हो चुके हैं.. कि उनको पुलिस-प्रशासन तक का खैफ नहीं है.. और वो अवैध तरीके से रेत का खनन.. और परिवहन करने के लिए.. जान तक लेने से गुरेज नहीं करते हैं… ताजा मामाला शहडोल जिले से सामने आया है.. जहां पर रेत माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है.. पटवारी प्रशन्न सिंह को मौत के घाट उतार दिया है.. देवलोंद थाना क्षेत्र के.. गोपालपुर सोन नदी के पास इस वारदात को अंजाम दिया है.. अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई.. 4 सदस्यीय दल पर माफिया ने हमला कर दिया.. ब्यौहारी के खड्डा में पटवारी प्रशन्न सिंह पदस्थ थे.. आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.. और माफिया की तलाश की जा रही है…..

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद – हेडर

शहडोल में पटवारी को रेत माफियाओं ने मार डाला

देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की घटना

पटवारी का नाम प्रसन्न सिंह है

प्रसन्न सिंह को माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचल डाला

पटवारी प्रसन्न की मौके पर ही हुई मौत

रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे पटवारी प्रसन्न सिंह

अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को पटवारी ने पकड़ लिया था

रेत माफिया मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए

अवैध उत्खनन रोकना एक पटवारी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है

अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस से लेकर अन्य अमलों पर भी हमला हो चुका है

ये है पूरा मामला – हेडर

घटना शहडोल जिले की देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है

4 सदस्यीय पटवारियों की टीम के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे

ब्यौहारी के खड्ड में पदस्थ थे पटवारी प्रसन्न सिंह और उनकी टीम

अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया

तभी रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया

पटवारी अपने आप को बचा पाते, इसके पहले ही उनकी मौत हो गई

इसके बाद रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए

आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया

वारदात के बाद हरकत में पुलिस प्रशासन

MP में सिस्टम को ठेंगा दिखाते रेत माफिया – (हेडर)

शहडोल में रेत माफियाओं ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला

20 जनवरी 2021 को शिवपुरी में ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए

रेत माफिया ने फॉरेस्ट की टीम से मारपीट की

गुना जिले में रॉयल्टी विवाद में सरेआम फायरिंग की थी

16 दिसंबर 2021 को तहसीलदार से मारपीट की

श्योपुर के विजयपुर में रेत माफिया ने हमला किया था

सरकारी गाड़ी तोड़ी और जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए

27 नवंबर 2021 को अमरपुर की नायब तहसीलदार को दी धमकी

नीलम श्रीवास ने रेत से ओवरलोड ट्रक को रोका था

रेत माफिया ने ट्रांसफर कराने की धमकी दे डाली

मुरैना में SP जयदेवन ए. की जीप पर पथराव कर दिया

मुरैना वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे ने अवैध रेत जब्त किया

रातों-रात जब्त रेत गायब हो गई थी

फरवरी 2022 को पुलिस और वन विभाग टीम पर 4 बार हमला किया

दतिया में रेत माफिया ने एक पुलिस जवान को गोली मार दी थी

ग्वालियर के पुरानी छावनी में भी हमला किया था

जलालपुर इलाके में चंबल से रेत ला रहे थे माफिया

पेट्रोलिंग कर रहे TI सुधीर सिंह पर हमला बोल दिया था

ग्वालियर में पुलिस पर गोलियां चलाई थी

ट्रैक्टर-डंपर से कुचलने की कोशिश की थी

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर वन विभाग की टीम पर हमला किया

ट्रक और ट्रॉली छीनकर ले गए थे रेत माफिया

अनूपपुर में सहायक वनक्षेत्र अधिकारी को बंधक बना लिया था

2 कर्मचारियों के साथ रेत माफिया को बंधक बना लिया था

रेत माफिया ने ही 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था

2023 जनवरी को पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर दी थी

अवैध खनन रोकने पर BJP नेत्री ने चप्पलों से पिटाई कर दी

– पूरे मामले पर नजर डालने के बाद ये सवाल उठना तो लाजमी है.. कि आखिर में पुलिस और प्रशासन के दावे और वादे.. हकीकत में धरातल पर कब उतरेंगे.. और मध्य प्रदेश में आखिरकार कब तक में लगाम लगेगी………

रोहित सिंह चौहान 

पत्रकार,  दिल्ली

Exit mobile version