राजस्थान में चुनाव है। 25 नवम्बर 2023 को वोटिंग होनी है। लोग अपने क्षेत्र में खड़े सभी उम्मीदवारों को जाने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक एप बनाती है जो प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड की जा सकती है।
एप का नाम- KYCeci है।
KYC (know your candidate) + eci(Election commission of India)
एप डाउनलोड होने पर दो आप्शन मिलेंगे। नाम से खोजें । यदि आप प्रत्याशी को नाम से जानते हैं तो नाम लिखकर सर्च बटन दवायेगे।तो उस व्यक्ति की फोटो के साथ उसका संक्षिप्त विवरण दिखेगा। फोटो पर क्लिक करेंगे तो नाम,पता ,उम्र, कहा से चुनाव लड़ रहा है वो सब दिखेगा। उसके नीचे affidavit लिखा है उस पर क्लिक करेंगे तो 20 पन्नों का शपथपत्र खुलेगा।
शपथपत्र में उम्मीदवार की विस्तृत जानकारी देख पायेंगे। नाम,पता, ईमेल,फोन नं, सोशल मीडिया अकाउंट, शिक्षा स्तर,उम्र, सम्पत्ति, खेती की जमीन, मकान,जेवर, दायित्व -बैंक लोन आदि आपराधिक जानकारी कि उम्मीदवार पर कोई केस तो नहीं चल रहा।
दूसरा – एक हरा बटन है। इसमें चार सूचनाएं भरकर आप क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों को देख पायेंगे।
1- विधानसभा सभा चुनाव है या लोकसभा(अभी राजस्थान में विधानसभा सभा चुनाव है तो Assembly General चुनेगे)
2- Oct-Dec 2023 के चुनाव है तो ये आप्शन चुनेंगे।
3- राजस्थान राज्य चुनेंगे । ( जिस राज्य के उम्मीदवार देखने है वो चुनना है।)
4- विधानसभा क्षेत्र चुनें ( मैं सांगानेर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार हूं तो s से sanganer चुनेगे।
Submit बटन दबाने पर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट दिखाई देगी। जिसका ब्यौरा देखने है देख सकते हैं।
कुछ आप्शन ऊपर पट्टी पर है। कुल कितने लोगों के पर्चे जमा हुए। कितने चुनाव लड़ रहे हैं। कितने आपराधिक रिकॉर्ड के है। कितनों के फार्म रिजेक्ट हुए। वो कितनों ने नाम वापस लिए।
जागरूक नागरिक बने। वोट देने से पहले सभी उम्मीदवारों को जाने, सर्वश्रेष्ठ को चुनें व वोट दे। बूथ पर भी सभी उम्मीदवारों की लिस्ट लगी होती है वोट से पहले वो सूची जरूर देखें।