*सतयुग, द्धाव्यापरयुग , त्रेतायुग और कलियुग के साथ साथ चतुरयुग, और चापलूसयुग भी चल रहा है* चतुरयुग, और चापलूसयुग की व्याख्या करना भूल गए थे भारत देश के ऋषि इसलिए आपको सतर्क रहना है चापलूस, और चतुर लोगो से मावजी महराज ने भविष्यवाणी की थी की चौथा जुग नी छेली वारी है पर आपको इस चौथा जुग की छेली वारी के साथ साथ ऐसे चतुर और चापलूस लोगो से सतर्क रहना होगा जो आपको और आपके ईमान को बेच खायेंगे बात हम विधानसभा के पर्व लोकतंत्र की बात कर रहे है और आपको सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर रहे है इस कलियुग मे दो तरह के लोग भी है जो एक तो चतुर है और एक चापलूस भी है इन दोनों की पहचान करके न आप अपना अमूल्य मत वोट देना चाहे आपको कोई किसी भी तरह की लालच दे चाहे वह किसी भी पार्टी विचारधारा का हो सकता है हम यहां किसी पार्टी किसी व्यक्ति के समर्थन के लिए नहीं कह रहे है बस आपको आपके गांव के आपके मोहल्ले के उन चतुर और चापलूस लोगो के बहकावे मे आकर नहीं किसी लोभ लालच, बिना डर के निर्णय लेकर आपको वोट डालने जाना है सुनना सबकी करना मन की आपका वोट एक करोड़पति के वोट की बराबर क़ीमत का वोट है आपके वोट की क़ीमत नहीं है आपके एक वोट से किसी की वाड़ी ऊट सकती है तो किसी की वाड़ी डूब सकती है इसलिए वोट डालने भी जरूर जाना है और खास करके उन लोगो से सावधान रहना है *जो हर चुनाव मे वोट के समय दौड़ के आजाते है* इसको वोट देना उसको वोट देना करने वालों के कहे अनुसार वोट मत देना क्योंकि उन्होंने आपके वोट को खरीद लिया है उन्होंने आपके वोट का सौदा कर लिया है तभी वह लोग हर चुनाव मे आपके पास दौड़ कर आते है हो सकता है वह आपके परिवार से हो आपके गांव,मोहल्ले, फले से हो आप इतना बड़ा मोबाइल चलाते हो उसको मेन्टेन करने के लिए हर माह 200-250 का रिचार्ज करवाते हो तो आप देश दुनिया की खबर भी रखते हो आप सही गलत को जानते हो तो फिर खुद निर्णय ले किसी ईमानदार प्रत्याशी को चुने चाहे वह किसी भी दल पार्टी, निर्दलीय हो पर किसी कहे अनुसार अपना आपका परिवार का अमूल्य वोट बेकार नहीं जाने दे एक बार नहीं दस बार सोचने के बाद वोट करे आपकी मर्जी पड़े उसे वोट दे पर सोच समझकर कर वोट करे बस इस कलियुग मे चतुर और चापलूस लोगो के कहे अनुसार आप आपका मत न दे इस लोकतंत्र के पावन उत्सव मे बढ़चढ़कर भाग ले बस इस कलियुग मे चतुरयुग और चापलूसयुग को पहचान कर ही वोट करे
*हितेश गरासिया*
शोशल एक्टिविस्ट एंड मिडियाकर्मी ??️