जी हाँ मैं बिहार बोल रहा हूँ
जी हा मैं वही बिहार हूँ जिसने विश्व का सबसे पहला गणराज्य वैशाली दिया , मैं वही बिहार बोल रहा हूँ जिसने युद्ध नही बुद्ध को बुद्धत्व दिया , जी हा मैं बुद्ध , गुरु गोविंद , और महावीर , माता सीता की धरती बिहार बोल रहा हूँ जिसके ज्ञान से आज पूरा विश्व प्रज्वलित हुवे
जी हा मैं वही बिहार और बिहारी बोल रहा हूँ , जी हां मैं वही चंद्रगुप्त मौर्य बोल रहा हूँ जिसने, जिसने युद्ध के बदले महावीर के शिक्षा दिए , मैं वही बिहारी बोल रहा हूं जिसके डर से समस्त विश्व हिलता थर थर कांपता था , सोननगरी भारत में भारत में आक्रमण करने से
जी हां मैं वही अशोक बोल रहा है जिसने बुद्ध के अहिंसा के प्रतिपादन की पूरे विश्व में जिसने भारतीय संविधान को अशोक स्तंभ का गहना दिया जिसने जम्बीद्वीप दिया , जिसने पूरे विश्वा को लोहा दिया
जी हां मैं वही नालंदा विश्वविद्यालय बोल रहा है , जिसकी शिक्षा से पूरा विश्व प्रभावित था जिसकी लिए दुनिया भर के विद्यार्थी आते थे
जी मैं वही चाणक्य कौटिल्य की धरती बोला रहा है
जी हां मैं वही शेर शाह सूरी की धरती बोल रहा हूं , जिसमे भारत को मुद्रा रुपया दिया जिसने GT रोड दिया
• दुनिया अपने दर्शन (Philosophy) हमे दिखाती है लेकिन बिहार एवम बिहारी अपने बिहार सभी दर्शनों की जाननी है , बिहार मां है समस्त दर्शनों की और यही बिहार का गौरव है आज परस्तिथि जैसी भी जब भी अखंड भारत , जम्बूद्वीप का नीव रखाएगा वह बिहार से ही होगा |