Goverment Jobs की तैयारी कर रहे है अनेकों बच्चो को मोटिवेशन देती Aspirants की कहानी का दूसरा Season Amazon Prime पर आ गया है। जहां हमने इसके पहले Season में देखा था की कैसे Goverment Job की तैयारी कर रहे है बहुत सारे बच्चे अपने Old Rajendra Nagar की लाईफ को जीते है अपने नए दोस्त बनाते है। तो वही इस भाग में हमे इस कहानी का अगला हिस्सा देखने को मिला है जहां एक सरकारी अधिकारी और SDM मे हमको थोड़ी बहस और नोक जोक देखने को मिलती है।
कैसी रही Aspriants 2 की कहानी
Aspriants का पहला भाग भी काफी हिट गया था। लोगो को वो कहानी काफी अच्छी भी लगी थी और दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार भी था। दूसरे भाग के आने के बाद लोगो ने इसको काफी पसंद भी किया है। और उनको ये भाग पहले भाग से कही न कही जुड़े भी रखता है। जहां इस भाग में पहले भाग की कहानी को आगे बढ़ाया जाता है और अब अभिलाष एक SDM बन जाते है और OLd Rajendra Nagar के उनके संदीप ओहलान भईया एक Labour Commissioner Officer बन जाते है। और इन दोनों की पोस्टिंग एक ही जिले में होती है। अब आगे इस कहानी में क्या होता है इसके लिए आपको Aspriants 2 जरूर देखनी चहिए।
क्या देखनी चहिए Aspriants 2 ?
यदि आपने कभी अपने जीवन में सरकारी एग्जाम की तैयारी करी है या कभी पढ़ने के लिए Old Rajendra Nagar आए है तो ये कहानी आपको ज़रूर देखनी चहिए। ये कहानी कही न कही लोगो को अपने आप से जोड़ कर रखती है और हर एक एपिसोड में रोमांच देती है। मैं आपको जरूर से कहूंगा की आप भी Aspriants की ये कहानी जरूर देखें।
कॉमेंट में जरूर बताए की आपको ये सीरिज कैसी लगी।