वो वक़्त तो मुझे याद नहीं
पर तुझ संग बीता हर एक पल याद है,
क्या फर्क पड़ता है उस रात से
जब तू हर लम्हे में आज भी मेरे साथ है।
यादों में तेरी गुजारे हैं साल कई
ना जाने कि तू किस हाल में है,
हम तो आज भी हैं तेरी ही यादों में
ना जाने तू किसके ख्याल में है।
भले ही तेरे हर एक ख्यालात में हूं,
मगर तू मेरी यादों में अब शामिल नहीं है।
भले ही अब चाहने लगी हो तू मुझे,
मगर सच बताऊं, तो अब तू मेरे काबिल नहीं है।
माना की जिंदगी कुछ ज्यादा खास नहीं है मेरी
पर जिंदगी का हर पन्ना कोरा थोड़ी होता है।
और कुछ चीजें सिर्फ ख्वाबों में अच्छी लगती हैं
आखिर हर ख्वाब पूरा थोड़ी होता है।