दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच दिल्ली में कई रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने की खबरें आ रही हैं. कई ट्रेनें रोक दी गईं. उत्तर रेलवे ने दिल्ली जाने वाली 40 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा 12 ट्रेनों के अंतिम स्टेशन बदले जाएंगे. रेलवे ने घोषणा की है कि 9, 10 और 11 तारीख को ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-https://www.ekbiharinews.com/g-20-many-trains-coming-to-delhi-canceled-other-trains-route-diverted/
#ekbiharinews #biharinews #hindinews