जब कोई सपना सच होता है तो उसके पीछे सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता, बल्कि देर-सबेर कई ताकतें और मददगार हाथ शामिल होते हैं। ये भी सच है कि जब समाज में बदलाव के बीज अंकुरित होते हैं तो जमीन से जिम्मेदारी की खुशबू आती है। यह जिम्मेदारी के रंग में सपनों को साकार करने की रोशनी और छाया के बारे में है। सामाजिक कर्तव्य कभी भी उन लोगों के लिए कठिन नहीं होते जो उन्हें निभाते हैं, बल्कि उनके लिए कठिन होते हैं जिन्होंने समाज को आकार देने में बहुत दृढ़ता दिखाई है। हम बात कर रहे हैं क्लॉटी देवी की। शिक्षक दिवस न केवल शिक्षकों को धन्यवाद है, बल्कि उन लोगों की जिम्मेदारी भी है जो अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित करते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-https://www.ekbiharinews.com/teachers-day-padmashree-kalavati-devi-is-also-a-name-in-the-flight-of-dreams-colored-in-the-color-of-the-responsibility-of-education/
#ekbiharinews #biharinews #hindinews