बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने आज वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और शिक्षा उप मंत्री केके पाठक को सिफारिशें दीं। पिछले कुछ दिनों में केके पाठक के कई फैसले चर्चा में रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने पब्लिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, कुछ शिक्षकों को निलंबित किया और अधिक ठोस निर्णय लिए, उसकी मीडिया में व्यापक चर्चा हुई। हाल ही में केके पाठक ने शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती का आदेश दिया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-https://www.ekbiharinews.com/education-minister-of-bihar-gave-advice-to-kk-pathak-on-teachers-day-know-what-he-said/
#ekbiharinews #biharinews #hindinews