Site icon Youth Ki Awaaz

जानें SSC CGL परीक्षाएं क्या है और क्यों हैं ये महत्वपूर्ण

SSC CGL exams and its details

SSC CGL exams and its details

एस एस सी (स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन )याने कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सब -ऑर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा SSC CGL परीक्षा का पूर्ण रूप है। एसएससी सीजीएल  परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों में ग्रुप बी और सी (Gazetted and non-Gazetted यानि राजपत्रित और गैर-राजपत्रित) पदों के लिए आयोजित की जाती है। SSC CGL , SSC CHSL, SSC CPO, SSC जूनियर इंजीनियर, SSC MTS, SSC JHT – ये सभी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं हैं जो एसएससी  द्वारा आयोजित की जाती है। इनमें एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, आयकर निरीक्षक, निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क), सहायक प्रवर्तन अधिकारी, उप निरीक्षक आदि पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए आयोजित की जाती हैं। 

SSC परीक्षाओं का प्रकार

इन परीक्षाओं का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। आप अपनी भाषा खुद चुन सकते हैं। एस एस सी  के लिए इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस मुख्य पैरामीटर हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसके अलावा, तकनीकी प्रोफाइल के लिए कुछ परीक्षाओं में क्वांटिटेटिव रीजनिंग और गणित के सेक्शन भी शामिल हैं।

इन परीक्षाओं के लिए कॉमन सिलेबस ऐसे होते हैं-

1. सामान्य ज्ञान (General Awareness)

2. गणित (Quantitative Aptitude)

3. अंग्रेजी  (English)

4. तर्कशक्ति (Reasoning)

परीक्षा की तैयारी करनें से पहले आप परीक्षा और प्रश्नों के पैटर्न को ध्यान से अवश्य देख ले, यह आप को कई किताबो और इंटरनेंट पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा।यह विश्लेषण आपकी तैयारी को फोकस्ड बनाये रखेगा।  आगे अब हम अलग अलग एसएससी परीक्षाओं के बारे में  बात करेंगे।  

SSC CGL (कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल ) 

एस एस सी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सी जी एल )  ग्रैजुएट स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसका आयोजन देश भर में किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए, आप ग्रुप B और C प्रोफाइल के तहत सरकारी  नौकरियाँ प्राप्त कर सकते हैं।जैसे एग्जामिनर,असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ,इनकम टैक्स इस्पेक्टर ,डिविजनल अकाउंटेंट आदि। 

SSC CHSL (कम्बाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल ) 

इस परीक्षा के जरिए लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिसटेंट, पोस्टल असिसटेंट, शार्टिंग असिसटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे जॉब रोल्स मिलते हैं। 

SSC जूनियर इंजीनियर 

तकनीकी दक्ष उम्मीदवारों के  लिए सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर आदि पदों के लिए SSC JE की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

SSC स्टेनोग्राफी ‘C’ और ‘D’

  इस परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग प्रतिष्ठित संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड C (ग्रुप B नॉन-गजेटेड) और ग्रेड D (ग्रुप C) जैसी रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जाता है। 

कब होगी परीक्षाएं

2023 की सी जी एल की परीक्षाएं जुलाई में जो आयोजित हुईं हैं उनके नतीजे अगस्त के दूसरे सप्ताह में आने की सम्भावना है। इसके अलावा सी एच एस एल , स्टेनोग्राफर की परीक्षाएं पिछले कुछ ही दिनों में आयोजित हुई हैं। आप एसएससी के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर अन्य एसएससी परीक्षाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 2024 में आप मार्च – अप्रैल में आप अगले सीजीएल और सीएचएसएल नोटिफिकेशन्स की उम्मीद कर सकते हैं।  

Exit mobile version