Site icon Youth Ki Awaaz

क्या केंद्र सरकार सहारा इंडिया स्कैम के बारे में जानती थी?

Sahara India case

Sahara India case

सहारा इंडिया (Sahara India Pariwar) के द्वारा पुरे देश के जमाकर्ताओं के साथ बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। अब सवाल उठता है कि क्या इसकी जानकारी केंद्र सरकार को कब से है? Sahara India Pariwar ने जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा पर वित्तमंत्री ने लोकसभा में कब और क्या कहा, आइये विस्तार से जानते हैं। भारत सरकार के कॉर्पोरट कार्य मंत्रालय में तारांकित प्रश्न संख्या 268 दिनांक 15 मार्च 2021 को श्रीमती संगीता कुमारी सिंह देव सहारा इंडिया के बारे में निम्न सवाल उठाया-

1. क्या सरकार ने सहारा इंडिया की सहारा क्यू शॉप स्कीम के संबंध में सहारा इंडिया के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच की है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है?

2. क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि क्यू शॉप स्कीम, सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन/ सहारा इंडिया हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन से निवेशों के जबरन परिवर्तन करने पर अस्तित्व में आई है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है, और इस संबंध में क्या कार्रवाई की गई?

3. क्या सरकार ने देशभर में क्यू शॉप निवेशकों को तथा उनके द्वारा दर्ज कराये गए मामलों से संबंधित आंकड़ा एक संग्रहण किया है, यदि हां तो इसके तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

4. क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि क्यू शॉप निवेशकों को अब सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी लिमिटेड तथा सहारा ग्रुप की अन्य स्कीमों में परिवर्तित कर दिया गया है और यदि हां, तो इस संबंध में सरकार की प्रतिक्रिया क्या है, और

5. सरकार द्वारा निवेशकों की धनराशि की शीघ्र सुरक्षित वापसी करने हेतु प्रस्तवित उपाय क्या है?

माननीय सांसद के द्वारा पूछे सवालों के जवाब वित् और कॉर्पोरट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने क्या दिया, खुद ही पढ़िए-

क्या मोदी सरकार को फर्जीवाड़े की खबर 2018 से थी


अब इससे स्पष्ट है कि केंद्र की मोदी सरकार को सहारा इंडिया द्वारा फर्जीवाड़े की खबर 2018 से ही थी। जिसको न तो आपको सरकार ने बताया और न ही किसी नेता और न ही किसी न्यूज चैनल ने ही बताया। हमें जैसे ही इसकी जानकारी फरवरी 2022 में लगी हमने न केवल आपको सच्चाई बताई बल्कि पुरे देश के जमाकर्ताओं को सहारा इंडिया के नाम पर पैसा न जमा करने की अपील भी की। जिसका नतीजा आपके सामने है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आगे भी हम आपको एक-एक जानकारी देते रहेंगे, जुड़े रहिए।

Exit mobile version