Site icon Youth Ki Awaaz

हिन्दी कविता: समान नागरिक संहिता

Uniform-Civil-Code

Uniform-Civil-Code

सुना है कानून नया आने वाला है 

जन – जन में खुशियां लाने वाला है ।

देश में किताबो के एक ही होंगे दाम

स्कूलों में फीस भी होंगी एक समान।।

पेंशन का भी एक ही होगा मयार

नेता मंत्री हो चाहे चपरासी होंगे सब एक समान।।

शादी हो या ब्याह नही होगा जाति व्यवधान

सब समझेंगे एक दूसरे को एक समान इन्सान।।

सुना है बड़ा सुविधाजनक है यह फ़रमान

दवाई और चिकित्सा पर सबका होगा हक एक समान।।

हो चाहे कश्मीर,चाहे हो कन्याकुमारी

हर जगह सबको मिलेगा एक ही कानूनी अधिकार।।

सुना है कानून नया आने वाला है 

जन – जन में खुशियां लाने वाला है ।।

Exit mobile version