Site icon Youth Ki Awaaz

हिन्दी कविता: क्यों सताते हो?

relationship

relationship

कभी तुम

पास आते हो

कभी तुम

दूर जाते हो

मुझे तुम

रोज ऐसे ही

कहो फिर क्यों

सताते हो ?

कभी सपनों में

तुझे देखूँ

तेरी आहट

मैं सुनती हूँ

पता होता

नहीं मुझको

कब तक

साथ रहती हूँ

कभी कानों में

कहते हो

कभी इशारों से

कहते हो

मुझे तुम

रोज ऐसे ही

कहो फिर क्यूँ

सताते हो ?

करूँ क्या कुछ

नहीं सूझे

तुम्हारे बिन

तड़पती हूँ

कहूँ किसको

भला अपनी

सदा चुपचाप

रहती हूँ

कभी तो कुछ

समझते हो

कभी नादान

बनते हो

मुझे तुम

रोज ऐसे ही

कहो फिर क्यों

सताते हो ?

तुम्हारी याद में

सब दिन

बुरा यह

हाल है मेरा

चले आओ

जरा सा तुम

करो उपकार

तुम मेरा

कभी आने की

कहते हो

कभी जाने की

कहते हो

मुझे तुम

रोज ऐसे ही

कहो फिर क्यों

सताते हो ?

कभी तुम

पास आते हो

कभी तुम

दूर जाते हो

मुझे तुम

रोज ऐसे ही

कहो फिर क्यों

सताते हो?

Exit mobile version