Site icon Youth Ki Awaaz

हिन्दी कविता: कैसे कह दूँ मेरा भारत महान?

Stop violence against women

Stop violence against women

कैसे कह दूँ मेरा भारत महान ?

जब सस्ती हो गयी यहां बेटियों की जान !

गैंगरेप करते हैं बेटियों का ये कैसे

नरपिशाच हैं ?

मार दी जाती हैं बेटियां यहां

पुलिस , प्रशासन ,जनता यहां

सब मौन रहते हैं !

लालकिले से महिला सम्मान की

जो बड़ी बड़ी करते हैं बातें !

वो बेटियों के बलात्कारियों को

छोड़ने के लिए खुद ही बैचैन रहते हैं !

कैसे कह दूँ मेरा महान है ?

जहाँ निर्भया आज भी मांग रही

इंसाफ है!

कहते है माननीय न्यायालय

पूजनीय होता है !

पर जब बेटियों के बलात्कारियों को

छोड़ने वाले जज पर अब सन्देह होता है!

नहीँ उठेंगे किसी भी न्यायलय, न्यायाधीश

के सम्मान में में ये हाथ !

मणिपुर की बेटी बोल रही

क्यों देश है मौन आज ?

क्या ये वही भारत है

जो निर्भया दीदी के दरिंदो को फांसी के

लिए आधी रात जाग -जाग कर

हाथों में मोमबत्तियां लिए खड़ा था !

जब निर्भया के दोषियों को मिली थी सजा

मेरे देश मे होली, दिवाली जैसा जश्न

कई दिनों तक मना था !

मीडिया की खबरों में खूब बेटियों के इंसाफ के लिए दिन रात न्यूज चली थी !

अखबारों की सुर्खियों में भी बलात्कारियों के विरोध में मेरे देश की जनता सड़को पर आ खड़ी थी !

पर अब शर्म तो आती है मुझे मेरे देश पर ही

इस नए भारत में गैंगरेप के दोषियों को

रिहा करके जश्न मना रहे मेरे देश

के जाने माने जज ही !

अब न देश की महिलाएं बलात्कारियों को छोड़े जाने पर न कोई प्रतिक्रिया दिखाती हैं !

वो तो अपने ही नेता के गलत फ़ैसलों के समर्थन में अपने ही दोस्तो से लड़ जाती हैं !

खूब भाता है उनको ये नया भारत !

जहाँ बेटियों के बलात्कारियों को छोड़ने पर इंसाफ की आवाज उठाने वाली जनता रहती है नदारत !

सुनो मेरे देश की बेटियों अब तुम खुद ही खुद के लिए शस्त्र उठाओ !

नए भारत मे तुम्हें मिलेगा न्याय ये तुम

अब भूल ही जाओ !

Exit mobile version