हम जानते हैं कि इस समय तक आपने बहुत सारे जागरूकता अभियान देखे होंगे जो बताते होंगे कि तंबाकू या धूम्रपान आपके लिए कितना हानिकारक है और आपको इसे क्यों छोड़ना चाहिए। लेकिन हम उससे भी अधिक गहराई तक जाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य यह पता लगाना और आपको यह भी बताना है कि तंबाकू सेवन को डिसकरेज करने के ये उपाय कितने प्रभावी रहे हैं। उदाहरण के लिए, तंबाकू विरोधी विज्ञापनों या चेतावनियों का युवाओं पर कितना असर होता है? क्या युवा वास्तव में फिल्मों या ओटीटी शो से धूम्रपान की आदत अपनाते हैं? क्या आपके मानसिक स्वास्थ्य का आपके धूम्रपान से कोई लेना-देना है?
देश भर में युवाओं ने हमें तंबाकू सेवन से संबंधित उनके व्यवहार और विकल्पों के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त करने में मदद की। इस 2-मिनट के क्विज़ में भाग लें और समझें कि हमारे तंबाकू के उपयोग से युवाओं को रोकने के उपाय कितने कारगर हैं और हमें इसके बारे में और क्या करने की आवश्यकता है।