Site icon Youth Ki Awaaz

बोर्ड के रिजल्ट के दौरान इन पाँच बातों का ध्यान रखना है जरूरी

School Girls walking together

School Girls walking together

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट तक़रीबन आ चुके हैं। आजकल रिजल्ट का ही माहौल है। बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट्स की लाइफ का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है और जितनी तैयारी हम बोर्ड परीक्षाओं की करते हैं , उतनी तैयारी हम रिजल्ट की नहीं करते , क्योंकि अधिकतर यह बोलते सुना जाता है कि जो होना था हो गया अब जो भी रिजल्ट होगा देखा जाएगा। रिजल्ट का प्रोसेस अपने में एक स्पीड तथा बहुत सी भावनाएं लिए होता है तो बहुत बार हम उस स्पीड तथा भावनाओं के दौरान अपना ध्यान नहीं रख पाते। हम अपने अगले निर्णय उतनी समझदारी से नहीं ले पाते जिसका खामियाजा हमें आगे जीवन में भुगतना पड़ता है। 5 मुख्य बातें अगर रिजल्ट के बाद ध्यान रखेंगे तो आप रिजल्ट के इस दौर को मजबूती से पार कर पाएंगे।

रिजल्ट आना एक नार्मल प्रक्रिया है। आप जितना इसे आसानी से लेंगे, आप को भविष्य की योजनायें बनाने में उतनी ही आसानी होगी। आप का रिजल्ट अगर आप के अनुसार नहीं भी आया, तो निराश न हों और न ही कोई गलत कदम उठायें। गलतियों को सुधार कर अगले प्रयास के लिए जुट जाएँ क्योंकि इस पूरी दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण ‘आप’ हैं। इसलिए अपना ख्याल रखें!  

Exit mobile version